UP MLC Election : Kirti Kol का पर्चा रद्द, सपा की पिटी भद्द ! | Satyagrah
ABP Ganga | 02 Aug 2022 08:48 PM (IST)
पहले यूपी विधानसभा चुनाव... फिर लोकसभा उपचुनाव... फिर राज्यसभा चुनाव में हार के बाद... अब समाजवादी पार्टी एक और गलत रणनीति का शिकार हो गई
विधान परिषद उपचुनाव में जीत के लायक वोट ना होने के बावजूद अखिलेश यादव ने आदिवासी कार्ड का जो दांव चला था आज वो उल्टा पड़ गया...क्योंकि सपा की प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन रद्द हो गया है... जिसके बाद चुनाव प्रबंधन पूरी समाजवादी पार्टी पर सवाल उठने लगे हैं...