नौकरी के चोरों की On Camera खुली पोल, देखकर सबके उड़ गए होश ! UP Lekhpal Exam 2022
ABP Ganga | 02 Aug 2022 08:39 PM (IST)
आपने नौकरी वाली पर पढ़ाई की....रात भर जगे...दिन में नहीं सोए... वो आए...एग्जाम दिया...नौकरी हासिल की...आप बेरोजगार रह गए। मां-बाप ने कहा....कुछ करते नहीं....पढ़ते नहीं....उसकी नौकरी लग गई तुम यहीं रह गए ..। ये बातें सुनी-सुनी सी होंगी....सॉल्वर गैंग भी सुना होगा....आज हम आपको इस सॉल्वर गैंग के बारे में सनसनीखेज जानकारी देने जा रहे हैं.