UP सरकार का लखनऊ समेत पांच शहरों में Lockdown लगाने से साफ इनकार
ABP Ganga | 19 Apr 2021 06:56 PM (IST)
यूपी सरकार ने लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने आदेश दिया था. जिसपर यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने कई कदम उठाए है, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. गरीबों की आजीविका भी बचानी है, इसलिए शहरों मे संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा.