C-Voter Survey: यूपी में इस बार कौन जीतेगा..? जनता का जवाब देखिए
ABP Ganga | 18 Dec 2021 06:15 PM (IST)
C-Voter Survey: यूपी चुनाव का सबसे बड़ा सर्वे.. आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार ? UP Election। 24X7 एबीपी गंगा-सी वोटर का साप्ताहिक सर्वे...यूपी का मूड क्या है। लगातार सियासी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के वोटरों का मूड कितना बदला है। सियासी पसंद-नापसंद को लेकर उनकी सोच पर कितना फर्क पड़ा है। बड़े मुद्दों ने मतदाताओं के चुनावी रुझान में कितनी तब्दीली लाई है, और इस असर के बाद इस हफ्ते वोटरों का मूड क्या है। आज एबीपी गंगा-सी वोटर के साप्ताहिक सर्वे में आप इसकी हर खास बात जानेंगे।