UP Election: बेल्थरा रोड के सिंहासन पर कौन बैठेगा ? SINGHASAN 403
ABP Ganga | 05 Oct 2021 07:04 PM (IST)
UP में Assembly Election नजदीक आ रहे हैं जिसके साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आज बात करेंगे उस सीट की जहां से जिस भी पार्टी का उम्मीदवार जीतता है, राज्य में उसी पार्टी की सरकार बन जाती है। और ये है बलिया की बेल्थरा रोड विधानसभा सीट। इस सीट का पूरा सियासी गणित हम आज आपको समझाएंगे....