Lakhimpur घटना पर मंत्री Ajay Mishra Teni का बयान, कहा- 'किसानों के बीच उपद्रवियों ने हमला किया'
ABP Ganga | 03 Oct 2021 09:40 PM (IST)
लखीमपुर खीरी घटना पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का बयान आया सामने। उन्होंने कहा कि 'किसानों के बीच उपद्रवियों ने हमला किया'. बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारा गया। मैं और मेरा बेटा उस कार्यस्थल पर नहीं थे। अगर मेरा बेटा भी वहां होता तो उसे भी लोग पीट-पीट कर हत्या कर देते।