Block Pramukh नामांकन में हर शहर 'ब्लॉक' बस्टर धमाके, गोली-बम के धुएं में उड़ा कानून
ABP Ganga | 08 Jul 2021 10:10 PM (IST)
यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुईं हिंसा की हदें पार।ब्लॉकों में नामांकन में जमकर हंगामा हुआ। ईंट पत्थर गोलीबारी बम हथगोले सब कुछ इस्तेमाल किया गया। नामांकन की लड़ाई सिर्फ राजीनतिक दलों तक सीमित नहीं रही। एबीपी गंगा के पत्रकार पर भी बवालियों ने किया हमला।