UP BEd Entrance Exam 2021: कोविड-19 के प्रोटोकॉल और निर्देशों के साथ हो रही है प्रवेश परीक्षा
ABP Ganga | 06 Aug 2021 10:09 AM (IST)
यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का सख्ती सा पालन करवाया जा रहा है। बता दें कि परीक्षा दो शिफ्टों में हो रही है। राज्य के 75 जिलों में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे तक परीक्षाएं होंगी। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है।