UP : Hapur में करतब दिखाने के चक्कर में हादसा | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 31 Aug 2021 02:08 PM (IST)
हापुड़ के पिलखुआ में मुंह में पेट्रोल भर कर आग का करतब दिखाना महंगा पड़ गया. यहां करतब दिखाने के चक्कर में आग लग गई. इस आग में 5 बच्चे समेत आठ दर्शक झूलस गए. अब झूलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...