Umesh Pal Hatyakand : Prayagraj CJM कोर्ट में Atique-Ashraf की पेशी, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
ABP Ganga | 13 Apr 2023 01:01 PM (IST)
उमेश पाल शूटआउट केस में आज अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी. वही अतीक को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. वही पुलिस दोनों की कस्टड़ी रिमांड की मां कर सकती है यदि दोनों की कस्टड़ी रिमांड मिल जाती है तो दोनों को किसी सुरक्षित जगह पर रखकर पुछताछ की जाएगी और अगर नहीं मिलती है तो दोनों को वापस उनके जेल भेज दिया जाएगा. वही दोनों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में रखा गया है.