UP Conversion Racket Exposed: धर्मान्तरण मामले में पकड़े गए Umar Gautam पर बड़ा खुलासा
ABP Ganga | 23 Jun 2021 10:19 AM (IST)
धर्मान्तरण के मुद्दे इस मामले में पकड़े गए उमर गौतम पर बड़ा खुलासा सामने आया है | उमर गौतम के पुराने वीडियो में सामने आए हैं उमर गौतम का कबूल नाम, एक पुराना उमर गौतम का वीडियो सामने आया है, धर्मान्तरण मामले में एक यह बड़ा खुलासा है खुद उमर गौतम का दावा है इस्लामिक दावा सेंटर जामिया दिल्ली में उसने करीब कई हजार लोगों के धर्मान्तरण संबंधित डॉक्यूमेंट जारी किए हैं | इस्लामिक दावा सेंटर में महीने में 15 से ज्यादा लोगों का धर्मान्तरण डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है? |