UK Board 10th, 12th Result 2022 : शिक्षा मंत्री Dhan Singh Rawat ने जारी किए रिजल्ट, 12वीं में दिव्या राजपूत और 10वीं में मुकुल सिल्सवाल टॉपर
ABP Ganga | 06 Jun 2022 06:46 PM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Board Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है. 12वीं में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक हैं. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है.