UP Panchayat Election: हाथरस में जिला पंचायत के रूझान आने शुरू, ये है समीकरण
ABP Ganga | 02 May 2021 04:13 PM (IST)
जिला पंचायत चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. चार राउंड की गिनती के बाद यह नतीजे आने शुरू हुए हैं. बता दें कि हाथरस के वार्ड नंबर 16 से RLD के प्रदीप चौधरी आगे चल रहे हैं. वार्ड नंबर 15 से RLD की शशिकला आगे चल रही हैं. वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रवीर और 18 से उम्मेद आगे चल रहे हैं.