UP Unlock: 5 जुलाई से खुल जाएंगे सिनेमाघर और जिम, जानिए पूरी Guidelines
ABP Ganga | 04 Jul 2021 08:04 PM (IST)
यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने पाबंंदियों मेंं और ढील देने का फैसला लिया। उसी के तहत अब कल यानी 5 जुलाई से यूपी में मल्टी प्लेक्स, जिम, सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। जानिए और क्या-क्या अनलॉक होगा