यूपी पुलिस की ओर से धर्मांतरण केस के तहत जारी किया गया ताजा आंकड़ा... | UP Police on Love Jihad
ABP Ganga | 16 Jun 2023 09:44 PM (IST)
यूपी में नवंबर 2020 में धर्मांतरण कानून लागू किया गया था. तब से लेकर अब तक धर्मांतरण कानून के तहत 427 केस दर्ज हुए हैं. जबकि 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस की ओर से आज ताजा आंकड़ा जारी किया गया. ये आंकड़ा ऐसे वक्त पर सामने आया है. जब उत्तराखंड में लव जिहाद के केस पर तूफान खड़ा है. और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धामी सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.