2024 की Holi शानदार के लिए CM Yogi समेत पूरी भाजपा ने संदेश देना किया शुरू ! | BJP on 2024 Election
ABP Ganga | 08 Mar 2023 10:57 PM (IST)
होली की पहचान रंगों से है और रंगों की पहचान आज के दौर में सियासत से जुड़ी है. एक तरफ भगवा रंग है तो एक तरफ लाल रंग,कोई पीले रंग की राजनीति करता है, तो कोई हरे या नीले रंग की. आज हम आपको इसी सतरंगी सियासत को विस्तार से समझाएंगे. किसकी होली कैसी रही और अगले साल की होली पर सियासत की तस्वीर कैसी रहने वाली है. सबसे पहले बात करेंगे भाजपा की, जिसने एक बार फिर 80 सीटों पर जीत का दावा किया है. आज सीएम योगी ने गोरखपुर में होली खेली तो भाजपा के दूसरे नेताओं ने समाजवादी पार्टी पर चुभने वाले वार किए.