Tehri: Surkanda Devi में फंसा Ropeway दोबारा खुला, सभी लोग सुरक्षित | Uttarakhand News
ABP Ganga | 10 Jul 2022 07:38 PM (IST)
उत्तराखंड के टिहरी से बड़ा अपडेट सामने आया है. सुरकुंडा देवी में फंसा रोपवे दोबारा खुल गया है. रोपवे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं टिहरी विधायक कौशल उपाध्याय भी इस रोपवे में मौजूद थे.