Rahul Gandhi के बयान पर 'तांडव', कौरव Vs पांडव ? | BJP Vs Congress | Abp Ganga Vishleshan
ABP Ganga | 10 Jan 2023 11:21 PM (IST)
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात... राहुल के बयान पर तांडव... कौरव वर्सेस पांडव... क्योंकि अभी राहुल के पुजारी वाले बयान पर सियासत खत्म भी नहीं हुई थी कि अब राहुल गांधी के 21वीं सदी के कौरव वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है...राहुल ने ये तंज बिना नाम लिए आरएसएस पर किया है... जिसपर अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ऐसे बयानों से राहुल भाजपा को हिंदुत्व के मोर्चे पर चुनौती दे रहे है... क्योंकि जैसे जैसे 24 की लड़ाई पास आ रही है राहुल के हमले तेज होते जा रहे हैं...