Mainpuri के लिए Akhilesh के मास्टर प्लान पर Swami Prasad Maurya के बिगड़े बोल फेर देंगे पानी!
ABP Ganga | 18 Nov 2022 10:50 PM (IST)
Mainpuri के लिए Akhilesh के मास्टर प्लान पर Swami Prasad Maurya के बिगड़े बोल फेर देंगे पानी! बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य के भगवान राम को लेकर दिए विवादित बयान से ना सिर्फ सियासत बल्कि साधु- संत भी भड़क गए है, ऐसे में स्वामी प्रसाद के बेलगाम जुबान सपा को मैनपुरी चुनाव में तो नहीं पड़ जाएगी भारी?