Swami Prasad Maurya ने फिर दे दिया बयान, अब कह डाली ये बड़ी बात
ABP Ganga | 06 Feb 2023 05:13 PM (IST)
सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान 'धर्म के नाम पर गोरख धंधा सालों से चल रहा है' 'संतों की एक कड़ी जाति व्यवस्था पर प्रहार करती रही है' 'किसी किताब और रचना में जातिसूचक शब्द हैं तो हटाए जाएं' 'गली देने वाली टिप्पणियों को हटाया जाए'