रामचरित मानस पर बयान देना स्वामी को पड़ गया भारी, अब Akhilesh नाराज, लेंगे बड़ा एक्शन !
ABP Ganga | 24 Jan 2023 11:16 AM (IST)
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे हैं... सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर आज वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं...साथ ही मौर्य को लेकर कड़ा फैसला ले सकते हैं....दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर दिए बयान पर भाजपा के साथ खुद के पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं... अखिलेश के अलावा पार्टी के कई विधायक भी मौर्य के इस बयान से खुद को अलग रख रहे हैं… कई विधायकों ने फोन पर अखिलेश यादव से बात की है…