UP Nikay Chunav पर खत्म होगा सस्पेंस ! दोपहर 12 बजे के बाद हो सकती है सुनवाई
ABP Ganga | 21 Dec 2022 08:41 AM (IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज फिर होगी निकाय चुनाव को लेकर सुनवाई....निकाय चुनाव से हटेगा स्टे या फिर मिलेगी अगली तारीख इस पर होगा फैसला....मंगलवार को कोर्ट ने निकाय चुनाव पर स्टे एक और दिन के लिए बढ़ाया था....