Saifai के 'धरतीपुत्र' का सूर्यास्त! अब कौन करेगा Mulayam का सपना साकार ?। Puranviram
वीरेश पांडेय | 15 Oct 2022 10:30 PM (IST)
मुलायम के जाने के बाद अब सैफई से लेकर राजनीति की गलियों में इस बात का चर्चा हो रही है कि अब कौन बनेगा सपा विरासत का संरक्षक ? वहीं शिवपाल के सुलह संदेश पर अखिलेश के चुप्पी ने भी लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए कि क्या मुलायम के बाद भी कायम रहेगी चाचा-भतीजे में दूरिया या एकसाथ मिलकर करेंगे मुलायम का सपना साकार ? देखिए ये खास रिपोर्ट