Afghanistan Crisis: सफल हुआ 'मिशन एयरलिफ्ट' काबुल | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 17 Aug 2021 10:11 PM (IST)
जहां अफगानिस्तान में अफरा-तफरी मची है. वहीं पाकिस्तान में शह और मात का खेल खेला जा रहा है. वहीं भारत ने 150 लोगों को एयरलिफ्ट कर के बता दिया कि भले ही शासन तालिबान का हो लेकिन कूटनीति की पिच पर उसका कोई तोड़ नहीं है.
.