Kanpur: सुपाड़ी सिंडीकेट पर State GST ने कसा शिकंजा, करोड़ों के गड़बड़झाले का भंडाफोड़
ABP Ganga | 18 Aug 2021 11:41 AM (IST)
कानपुर से बड़ी खबर आ रही है। सुपाड़ी सिंडीकेट पर स्टेट GST ने शिकंजा कंसा है। बोगस कंपनी बनाकर करोड़ों के गड़बड़झाले का भंडाफोड़ किया है। महज दो दिन में डेढ़ करोड़ की सुपाड़ी का धंधा किया था। जानिए क्या है पूरा मामला।