यूपी के मदरसों में योग कार्यक्रम का सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया विरोध| UP Politics | UP News
ABP Ganga | 14 Jun 2023 04:33 PM (IST)
क्या योग का कोई धर्म होता है ? क्या कसरत करना इस्लाम धर्म में गुनाह है ? ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों और दरगाहों में योग के कार्यक्रम का विरोध किया है. एक तरह से उन्होंने ने योग का बॉयकॉट किया है. सवाल ये भी है कि जब इस्लामिक देश योग को करते हैं. 47 देशों के इस्लामिक संगठन ने योग को मान्यता दी है तो भारत में मजहब के नाम पर योग का विरोध क्यों ? जिस वक्त कट्टर इस्लामिक देश योग का आयोजन करा रहे हैं. ठीक उसी समय हिंदुस्तान में इसका विरोध क्यों हो रहा है. आखिर इंटरनेशनल योग डे से पहले विरोध क्यों हो रहा है ?