पहाड़ पर 'बर्फ का बवंडर'! जनवरी में जानलेवा 'टॉर्चर' ! | Heavy Snowfall in Uttarakhand | Pahad Prime
ABP Ganga | 31 Jan 2023 07:46 PM (IST)
उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है... ऊंचाई वाले इलाकों में कल से ही बर्फबारी हो रही है... जिससे मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं... टीवी स्क्रीन पर एक साथ चार तस्वीरें देख रहे हैं... पहली तस्वीर बागेश्वर की है... जहां बर्फबारी हो रही है... दूसरी तस्वीर यमुनोत्री धाम की है.. तीसरी तस्वीर उत्तरकाशी और चौथी तस्वीर जोशीमठ की है...