Smart School in Kashi: क्यूटो के स्कूलों को टक्कर देता काशी का ये स्कूल, देखिए क्या है खासियत ?
ABP Ganga | 25 Jun 2021 03:03 PM (IST)
वाराणसी में स्मार्ट स्कूल का सपना साकार होता दिख रहा है। काशी में 14 करोड़ की लागत से उच्चतर माध्यमिक स्कूल बनकर तैयार है। इस स्कूल की बिल्डिंग में लिफ्ट है इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग के इंतेजाम भी हैं। इतना ही नहीं अग्नि शमन की स्मार्ट व्यवस्था है और कक्षाएं भी स्मार्ट तरीके से चलेंगी। क्यूटो के स्कूलों को टक्कर देता काशी का ये स्कूल..