गालीबाज श्रीकांत के बचाव में उतरे त्यागी समाज के लोग, समर्थन में पंचायत बैठी! | Shrikant Tyagi
ABP Ganga | 16 Aug 2022 08:40 PM (IST)
गालीबाज श्रीकांत के बचाव में अब त्यागी समाज के कुछ लोग उतर आए हैं. नोएडा से लेकर मुजफ्फरनगर तक... श्रीकांत त्यागी के समर्थन में पंचायत बैठ गई. कहीं-कहीं प्रदर्शन भी हुआ. यानि महिला को गाली देने वाले का समर्थन सिर्फ इस आधार पर हो रहा है क्योंकि वो त्यागी समाज का है..