Shivpal Yadav का 'लंका दहन' वाला प्लान, 24 से पहले खुला ऐलान !
ABP Ganga | 19 Jan 2023 10:00 PM (IST)
विश्लेषण में सबसे पहले बात शिवपाल का लंका दहन प्लान... 24 से पहले खुला ऐलान... क्योंकि जैसे जैसे 2024 की जंग नजदीक आ रही है... उत्तर प्रदेश का तापमान बढ़ता जा रहा है...क्योंकि एक तरफ भाजपा यूपी की सभी 80 सीट जीतकर 24 में हैट्रिक का दंभ भर रही है...वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने लंका दहन की बात कह दी है...और ये बात भाजपा को बुरी तरह चुभ गई है... क्योंकि एक तरफ शिवपाल है... जो लंका दहन की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव हैं... जो सरकार को उल्टी गिनती याद दिला रहे हैं...