Satyadev Pachauri: 'गंगा सफाई के लिए चलाऊंगा अभियान' | गंगा प्रतिज्ञा e-संकल्प
ABP Ganga | 12 Jun 2021 01:11 PM (IST)
गंगा प्रतिज्ञा e-संकल्प में कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने एबीपी गंगा के अभियान की तारीफ की. साथ ही उन्होंने ने बताया कि कानपुर में गंगा सफाई करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा की स्वस्च्छता को लेकर वो अभियान चलाएंगे.