BSP को नई चुनौती देने की तैयारी में आरएसएस! | RSS plan on 2024 Election | UP News | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 08 Jun 2023 10:51 PM (IST)
सपा को भाजपा की तरफ से यादव-मुस्लिम वोटबैंक बचाने का चैलेंज दिया जा रहा है. तो बसपा को भी नई चुनौती देने की तैयारी है. पार्टी लंबे समय से बसपा के कोर वोटर माने जाने वाले जाटव समाज के बीच काम कर रही है. संगठन के स्तर पर उनका भरोसा जीतने की पहल लंबे समय से हो रही है. अब आरएसएस से जुड़ी एक खबर चर्चा में है. दरअसल संघ ने जाटव समाज के बीच पैठ बढ़ाने की योजना तैयार की है. भले ही संघ का दावा रहा हो कि ऐसे कार्यक्रमों का सियासत से कोई वास्ता नहीं, लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसके अपने लिहाज से मतलब निकाले जा रहे हैं.