Krishan Janmashtami: मथुरा से लेकर वृंदावन तक रास्ते जाम, पुलिस प्रशासन की खामियां उजागर |HINDI NEWS
ABP Ganga | 30 Aug 2021 10:55 PM (IST)
हर जगह जय कन्हैया लाल की सुनाई दे रहा है. वहीं मथुरा वृंदावन में मानों ऐसा लग रहा है जैसे पूरा भारतवर्ष समा गया हो. सड़कों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. कान्हा के प्रति दिवानगी ये भीड़ बता रही है. लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की खामियों को भी उजागर कर रही है.