Lucknow में पकड़ा गया धर्मांतरण का एक और ठेकेदार, पत्नी के किया खुलासा | High Alert
ABP Ganga | 08 Jul 2021 07:19 PM (IST)
लखनऊ में एटीएस की धर्मांतरण के मामले में चल रही जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक महिला ने विदेशी नेटवर्क द्वारा धर्मांन्तरण चलाये जाने की बात कही है। संस्थाओं के अलावा मुस्लिम घरों में भी चल रहा है धर्म का धंधा। इस महिला पर अपनी दोस्त का धर्मांतरण करने का दबाव था जिससे मन करने पर उसे घर से निकल दिया गया। देखिए धर्मांतरण का धंधेबाज शौहर