Vaccination Drive: देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, एक दिन में लगा 81 लाख लोगों को टीका
ABP Ganga | 22 Jun 2021 09:21 AM (IST)
देश में वैक्सीनेशन में बना रिकॉर्ड, कल एक दिन में लगभग 81 लाख लोगों को टीका लगा। टिका लगने पर PM मोदी ने ट्वीट कर कहा वेल डन इंडिया, सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक आज कोरोना वैक्सीन की 81 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं ,वहीं उत्तर प्रदेश में 6,74,817 लोगों को आज वैक्सीन अभी तक लगाई गई है।