Rampur News: Azam Khan को फिर लगने वाला है झटका, रामपुर पब्लिक स्कूल होगा सील !
ABP Ganga | 14 Mar 2023 06:32 PM (IST)
रामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर...आजम खान के स्कूल पर कार्रवाई की तैयारी...रामपुर पब्लिक स्कूल हो सकता है सील...स्कूल के बाहर नायब तहसीलदार समेत पुलिस टीम मौजूद...जौहर ट्रस्ट संचालित करता है रामपुर पब्लिक स्कूल...जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग में चल रहा है स्कूल...यूपी कैबिनेट ने लीज रद्द करने के प्रस्ताव पर लगाई थी मुहर... अल्पसंख्यक विभाग ने जौहर ट्रस्ट को दिया था नोटिस...15 दिन में बिल्डिंग खाली करने का दिया था निर्देश...अल्पसंख्यक विभाग के नोटिस का समय हो चुका है पूरा...समय पूरा होने के बाद शोध संस्थान पहुंची प्रशासन की टीम.