Rampur: रामपुर में उठने लगीं सपा के खिलाफ आवाजें, Azam को लेकर Akhilesh की उदासीनता पर लोग नाराज
ABP Ganga | 11 Apr 2022 08:13 PM (IST)
सिर्फ आजम खां के करीबी और सपा के नेता ही नहीं... बल्कि रामपुर की आम जनता भी आजम को लेकर अखिलेश की उदासीनता से नाराज दिखने लगी है... और अब सपा का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर से अखिलेश यादव और सपा के खिलाफ ही आवाजें उठने लगी हैं