वापू के स्वराज्य का 'रामपथ', देखिए नए भारत के नवनिर्माण की 'रामराज्य' वाली सोच | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 15 Aug 2021 08:57 PM (IST)
राम राज्य का मतलब ऐसी शासन व्यवस्था से है जिसमें हर नागरिक को बराबरी का जीने का मौका मिलेगा और पूरी जनता खुश हो. वापू ने आजादी के आंदोलन के दौरान कई बार राम राज्य की चर्चा की थी. स्वतंत्र भारत के अपने को महात्मा गांधी अपने स्वराज्य का नाम देते थे.