Ajay Teni को जवाब देने में पीछे नहीं रहे Rakesh Tikait, सुनें क्या कहा ?
ABP Ganga | 23 Aug 2022 12:39 PM (IST)
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टेनी ने राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दे दिया है. राकेश टिकैत के धरने को लेकर निशाना साधते हुए टेनी उन्हें अपशब्द कहे. बता दें कि टेनी ने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है. उनके इस बयान पर राकेश टिकैत ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अजय टेनी जब तब जेल नहीं जाएगा, ये आंदोलन जारी रहेगा.