London तक होने लगी है Rakesh Tikait की चर्चा | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 03 Dec 2021 09:36 PM (IST)
राकेश टिकैत इस किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके हैं... इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है... राकेश टिकैत की चर्चा लंदन तक होने लगी है... 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवॉर्ड के लिए जो फाइनलिस्ट चुने गए हैं, उसमें राकेश टिकैत का भी नाम है... इसको लेकर राकेश टिकैत से बात की, हमारे संवाददाता शक्ति सिंह ने...