'किसानों का चोला पहन कर किसान को बदनाम कर रहा विपक्ष' - Rajkumar Chahar
ABP Ganga | 09 Aug 2021 06:31 PM (IST)
बीजेपी के नेता राजकुमार चाहर ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा की किसान आंदोलन के कंधे पर बन्दूक रख कर चल रही राजनीति। समाजवादी और आरएलडी के कार्यकर्ता ही चला रहे हैं आंदोलन । किसानों का चोला पहन कर किसान को बदनाम करने का काम कर रहा है विपक्ष। मोदी सरकार लगातार किसानों के हित के लिए ले रही है फैसले।