Moose wala Murder Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 02 Jun 2022 09:11 PM (IST)
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अब सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनके शरीर पर 19 बुलेट इंजरी थी, और जख्मी होने के 15 मिनट में ही उनकी मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये भी पता चला कि सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर 23 जख्म थे. 14-15 फायर शरीर के अगले हिस्से में लगे थे. वहीं तीन चार गोलियां उनके दाहिने हाथ की कोहनी पर लगी थी. उनके शरीर में तीन से पांच सेमी तक के घाव मिले हैं.