Chandigarh PGI में मुफ्त इलाज रुकने पर BJP ने भगवंत मान सरकार पर बोला हमला
ABP News Bureau | 04 Aug 2022 03:03 PM (IST)
पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज नहीं हो रहा है. चंडीगढ़ पीजीआई ने इलाज बंद कर दिया है. पीजीआई का कहना है कि राज्य सरकार का 16 करोड़ रुपए बकाया होने की वजह से इलाज रोका गया है. पंजाब के निजी अस्पतालों ने भी बकाया पैसा वापस ना मिलने से इलाज रोक दिया है. मान सरकार का कहना है कि पैसा दे दिया गया है लेकिन abp न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट से जो खबर आ रही है अभी भी PGI में इलाज नहीं हो रहा है.