President In Kanpur: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परौंख में क्यों कहा- 'मेरा गांव PM Modi का ऋणि है' ?
ABP Ganga | 03 Jun 2022 07:11 PM (IST)
कानपुर देहात के परौंख गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM modi पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्याथ भी उनके साथ मौजूद थे। बता दें कि परौंख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव है। देखिए अपने संबोधन में क्या बोले ?