3 दिन के UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM मोदी के साथ अपने पैतृक गांव भी जाएंगे
ABP Ganga | 03 Jun 2022 11:33 AM (IST)
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी बार कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे. यह कार्यक्रम उनके ३ दिवसीय उप्र के दौरे के अंतर्गत होगा। उनके इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शिरकत कर सकती हैं. इनके अलावा कई बड़े उद्योगपतियों के कार्यक्रम में आने की भी संभावना है. इस बीच परौख में विकास की लहर बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रही है. गांव की सभी सड़कों को पक्का किया गया है जबकि योग पार्क में ओपन जिम भी बनाया गया है.