Prayagraj : UPTET की निरस्त परीक्षा 15 जनवरी के बाद संभव : सूत्र
ABP Ganga | 04 Dec 2021 01:01 PM (IST)
प्रयागराज से बड़ी खबर. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, UPTET की निरस्त परीक्षा 15 जनवरी के बाद संभव हैं. 28 नवंबर को पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सूत्रों का दावा. दिसंबर महीने में दोबारा परीक्षा कराना संभव नहीं है. जनवरी के अंतिम हफ्ते में ही परीक्षा होने की उम्मीद है. पेपर तैयार करने, छपवाने, पैकेट तैयार करने और जिलों में भेजने में वक्त लगता है. अभी पेपर छापने वाली एजेंसी तक तय नहीं हुई है . इस बार प्रयागराज के राजकीय मुद्रणालय में पेपर छपवाया जा सकता है. प्राधिकारी के नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कल ही प्रयागराज में कार्यभार संभाला है.