Prayagraj: 5 लोगों की मर्डर मिस्ट्री मामले में नया अपडेट, पुलिस को मिले सुसाइड नोट में क्या लिखा था ?
ABP Ganga | 16 Apr 2022 03:11 PM (IST)
प्रयागराज में 5 लोगों की मर्डर मिस्ट्री मामले में नया अपडेट..पुलिस को मौके से मिला दो पन्ने का एक सुसाइड नोट। परिवार के मुखिया राहुल तिवारी ने लिखा है सुसाइड नोट..राहुल के शव के पास से ही बरामद हुआ सुसाइड नोट..सुसाइड नोट का फॉरेंसिक टेस्ट कराएगी पुलिस...सुसाइड नोट में ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर कड़ा कदम उठाने की लिखी बात...राहुल तिवारी के परिवार वालों ने उनकी ही राइटिंग की तस्दीक की है ..पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लिया...सुसाइड नोट में सीधे तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।