Umesh Pal के शूटर उस्मान को पुलिस ने किया ढेर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित । Prayagraj
ABP Ganga | 06 Mar 2023 10:49 AM (IST)
Umesh Pal Hatyakhand के एक और शूटर उस्मान को पुलिस ने मार गिराया है. इसी शूटर ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ में उस्मान को ढेर कर दिया.