PM Modi ने दिया विकास का मंत्र, भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तंत्र ! | UP News
ABP Ganga | 27 May 2023 11:28 PM (IST)
बात नए भारत की झांकी, विकसित होने में 24 साल बाकी. क्योंकि नीति आयोग के की गवर्निंग काउंसिल की 8 वीं बैठक में पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का पूरा खाका खींच दिया है. नीति आयोग की बैठक में जितने भी मुद्दों पर चर्चा हुई वो सभी विकसित राष्ट्र बनाने से जुड़े थे.