CORONAVIRUS: Mathura Jail में फिर Corona संक्रमण से मचा हाहाकार, 33 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ABP Ganga | 11 May 2021 10:40 AM (IST)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, यूपी के मथुरा जेल (Mathura Jail) में फिर कोरोना संक्रमण से मचा है हाहाकार | मथुरा जिला जेल में 33 कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हाथरस कांड ( Hathras Kand) का मास्टरमाइंड रउफ शरीफ भी संक्रमित | बड़ा सवाल जेल में 554 कैदी की क्षमता तो 1680 कैदी क्यों ? मथुरा जिले में 393 नए केस एक्टिव केस 3 हजार के पार |